INDIALATEST NEWSPOLITICS

’34 साल के नेता ने पीएम मोदी को सड़क पर ला दिया’, Tejashwi Yadav का PM Modi पर तंज

Tejashwi Yadav: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि 34 साल का एक युवा रोजगार के एजेंडे पर प्रधानमंत्री को सड़क पर ले आया.

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी सीवान में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. पचरुखी प्रखंड के बड़कागांव स्कूल मैदान में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी ने विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उनका फूल मालाओं से स्वागत किया गया. तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा. तेजस्वी यादव ने कहा कि 34 साल का एक युवा रोजगार के एजेंडे पर प्रधानमंत्री को सड़क पर ले आया. ये ताकत आप लोगों ने ही दी है.

तेजस्वी ने आगे कहा कि चाचा जी को बीजेपी वालों ने हाईजैक कर लिया है लेकिन शरीर वहीं है और मन यहीं है. हम पहले भी सम्मान देते थे और आगे भी सम्मान देंगे. आप सरकार में थे तो सरकार के लाल में किसी की ताकत थी कि कोई सरकार से या अंकल जी से कुछ कहे. वह बेटे की तरह खड़ा रहा. लेकिन वहां कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने उन्हें घुमाया और घुमाया, लेकिन उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ा. कुछ दिन पहले जब नरेंद्र मोदी ने पटना में रोड शो किया था तो मोदी जी ने अपने हाथ में कमल चाचा को थमाया और खुद ऊपर जाकर उन्हें नीचे उतारा. पूरा फोकस सिर्फ मोदी जी के मुंह पर था, चाचा के मुंह पर नहीं.

तेजस्वी यादव ने कहा कि चुनाव के बाद बीजेपी चाचा की कहानी सबको पता है. खैर, अंकल जी जहां हैं, उन्हें मेरी शुभकामनाएं, बड़े और बुजुर्ग हैं। यह देश का चुनाव है और यह देश के निर्माण का चुनाव है। प्रधानमंत्री 11वीं बार बिहार आ रहे हैं लेकिन कभी सिंचाई और दवाई की बात नहीं करते, सिर्फ मंदिर, मस्जिद, मुस्लिम, सनातन और इस्लाम की बात करते हैं और मुद्दे को भटका देते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights