कैबिनेट में 29 प्रस्ताव पास, घरेलू उपभोक्ताओं को अब मिलेगी 125 यूनिट बिजली मुफ्त
मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के नेतृत्व में झारखंड कैबिनेट की बैठक में 29 प्रस्ताव पारित किये गये हैं.
ये प्रस्ताव पारित किये गये
*पलामू गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज में 131 पद
*अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय विधेयक 2024 को मंजूरी
घरेलू उपभोक्ताओं को अब मिलेगी 125 यूनिट बिजली मुफ्त, राज्य के 29 लाख परिवारों को मिलेगा फायदा
*बगोदर सरिया अनुमंडल न्यायालय, गिरिडीह के लिए 3 न्यायिक पदों की स्वीकृति
*चाईबासा न्यायिक पर्षद में चक्रधरपुर कोर्ट के 6 पदों को मंजूरी
*नए झारखंड भवन के लिए 24 पदों की मंजूरी
*मझिआंव नगर परिषद के ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए 75 लाख रुपये स्वीकृत
*झारखंड बिल्डिंग बायलॉज 2016 में संशोधन
*बिट मेसरा के साथ 2017 में अनुबंध बढ़ाया गया
*झारखंड राज्य पुलिस नियुक्ति नियमावली को मंजूरी
- बजट सत्र बुलाने के प्रस्ताव को अनुग्रह मंजूरी
- झारखंड कैबिनेट ने कमजोर गवाहों की सुरक्षा के प्रस्ताव को मंजूरी दी
- देवघर पुलिस लाइन में 6 बैरक के लिए 42 करोड़ रुपये स्वीकृत
*झारखंड न्यायिक सेवा के कर्मियों के भत्ते स्वीकृत
- मिशन सक्षम आंगनबाडी योजना के तहत आंगनबाडी सेविका एवं पर्यवेक्षिका को स्मार्ट देने हेतु दर में संशोधन
- 46 हजार सहियाओं को मिलेगा टैब, 114 करोड़ होंगे खर्च
*झारखंड राज्य पुलिस अवर निरीक्षक नियुक्ति नियमावली में संशोधन
*ब्लॉक स्तरीय लैंप पैक्स के लिए 100 करोड़ रुपये स्वीकृत