आईएसआईएस से जुड़े 2 संदिग्ध आतंकवादी झारखंड से पकड़े गए
रांची: झारखंड में आतंकी संगठन आईएसआईएस से जुड़े दो आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है.
झारखंड एटीएस की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए यह सफलता हासिल की है. एटीएस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, दोनों आतंकियों को राज्य के हजारीबाग और गोड्डा जिले से गिरफ्तार किया गया है.
जानकारी के मुताबिक ये दोनों आतंकी झारखंड में आईएसआईएस मॉड्यूल यानी आईएसआईएस संगठन के विस्तार के लिए काम कर रहे थे.
गिरफ्तार आतंकियों में आरिज हसनैन और मोहम्मद नसीम का नाम शामिल है.
दोनों को गिरफ्तार करने के साथ ही एटीएस टीम ने कई अहम सबूत और दस्तावेज बरामद किए हैं. एटीएस टीम के मुताबिक, आरिज हसनैन गोड्डा जिले के महमूद नगर का रहने वाला है, जबकि मो. नसीम उर्फ मोहसिन हजारीबाग जिले के पेलावल थाना क्षेत्र का रहने वाला है.
वैसे, अब तक झारखंड से कई संदिग्ध आतंकियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जिसमें लोहरदगा से एक संदिग्ध आतंकी की गिरफ्तारी के बाद मध्य प्रदेश के रतलाम से एक संदिग्ध आतंकी की गिरफ्तारी हुई है, जिसके बाद अब हजारीबाग और गोड्डा जिले से भी एक-एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार. यह गिरफ़्तारी संदिग्ध आतंकवादी गतिविधियों के लिए की गई है। जिनसे एटीएस टीम को कई अहम जानकारी मिली है.
इसके साथ ही एटीएस टीम मोबाइल, लैपटॉप समेत डिजिटल दस्तावेज भी जब्त करने की जानकारी ले रही है.